आरोहण सामाजिक संस्था ने किया शिवालिक स्कूल में पौधारोपण

पेड़ लगाने के दौरान मौजूद बच्चे व टीचर्स तथा संस्था के पदाधिकारी
काशीपुर। नीझड़ा स्थित शिवालिक होली माउण्ट एकेडमी में आरोहण सामाजिक संस्था द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गये।
आरोहण संस्था की पदाधिकारी श्रीमती नीता पौखरियाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चों को पर्यावरण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा बच्चों को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाने की प्रेरणा दी व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक बसन्त बल्लभ भट्ट ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व के विषय में समझाया तथा प्रति वर्ष में एक पौधा अवश्य लगाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में कक्षावार विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर संकल्प लिया कि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर ममता भट्ट, नैना जोशी, भरत सिंह बिष्ट, प्रदीप सिंह बिष्ट, मौ. जावेद एवं समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।