राजाराम सरस्वती विद्या मन्दिर में पुरातन छात्र परिषद का गठन

काशीपुर। राजाराम सरस्वती विद्या मन्दिर में पुरातन छात्र परिषद का गठन किया गया, जिसमें पूर्व छात्र जिला संयोजक उधम सिंह नगर विजयपाल, विद्यालय के व्यवस्थापक जीडी मठपाल और विद्यलाय के प्रधानाचार्य त्रिवेन्द्र चौहान उपस्थित रहे, जिसमें प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम का विषय सामाजिक क्षेत्र में हमारा दायित्व, व्यवस्थापक द्वारा पूर्व छात्रों के सन्मुख विद्यालय का परीक्षाफल बताया गया और पूर्व छात्र कैसे बढ़-चढ़ कर विद्यालय में अपना योगदान दे सकते हैं, इसके बारे में बताया गया। कार्यक्रम में विजयपाल के द्वारा कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष अमित सनवाल, उपाध्यक्ष अंकित गोयल, सचिव शैलेष अरोरा, संयुक्त सचिव इशांक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनीश शर्मा को दायित्व दिया गया।