सिमरन, धीर और आर्य उत्कृष्ट पुरस्कार और मेडल से सम्मानित
रुड़की। हर्ष विद्या मंदिर रायसी में संक्षिप्त परिचय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ये कार्यशाला अंग्रेजी विभाग की ओर से रही। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह और उपाध्यक्ष डा. प्रभावती ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में करीब डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रही। इस मौके पर शोध पद्धति के बारे में छात्राओं को बताया गया। कार्यशाला की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में छात्र आर्य सहगल, सिमरन भाटी और धीर सिंह को उत्कृष्ट पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया गया।