रुद्रपुर। रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के गयारहवे स्थापना दिवस पर पुराने जिला अस्पताल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के करीब डेढ़ सौ पौधे लगाए गए। इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाली विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व्यक्तियो और राइजिंग के संरक्षक सदस्यों को सम्मानित किया गया। आओ पेड़ लगाए धरा को हरा भरा बनाएं अभियान के बीच रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने पुराना जिला अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर लगभग डेढ़ सौ छायादार और फलदार पौधे रोपे गए।