अवैध खनन में 6 वाहन सीज
बाजपुर। एसडीएम ने तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम के साथ अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। जहां प्रशासन की टीम ने अवैध खनन में लिप्त 6 वाहनों को पकड़ लिया, जिन्हें प्रशासन ने सीज कर दिया है। एसडीएम राकेश चंद तिवारी को कोसी नदी से अवैध खनन करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके चलते एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और राजस्व विभाग की टीम के साथ कोसी नदी से सटे क्षेत्रों में औचक छापेमारी अभियान चलाया। जहां एसडीएम राकेश चंद तिवारी और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खनन में लिप्त 6 वाहनों को पकड़ लिया। इसके बाद एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने वाहनों को सीज कर दिया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।