बेगूसराय। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के सामने ही खुद को सिर में गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी। युवक युवती से एकतरफा प्यार करता था। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बासुदेवपुर चंदपुरा गांव निवासी साजन कुमार महतो युवती से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। लड़की का कहना है कि उसका साजन से कोई प्रेम संबंध नहीं था और वह शादी के लिए जिद कर रहा था। युवती की शादी कहीं और तय हो गई। जब यह बात युवक को पता चली तो युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया। दोनों में विवाद शुरू हो गया। युवक ने युवती के सामने ही अपने सिर में गोली मार ली। गोली चलते ही अफरातफरी मच गई। प्यार में असफल होने पर युवक ने खौफनाक कदम उठाया। वह नाराज होकर प्रेमिका के घर पहुंचकर उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।