Aaj Ki Kiran

स्कूल टीचर ने कटवा दिए छात्रों के बाल अभिभावकों ने मचाया हंगामा तो पहुंची पुलिस

Spread the love

नोएडा ।  उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में एक चर्चित स्कूल से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक निजी स्कूल में अनुशासन में नाम पर हुई इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर लोग खूब पढ़ रहे हैं। दरअसल, नोएडा के एक निजी स्कूल प्रबंधन ने एक शिक्षिका को लगभग 12 छात्रों के माता-पिता के विरोध पर बर्खास्त कर दिया। इसके पीछे की वजह यह है कि स्कूल की शिक्षिका ने बच्चों के बाल उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत काट दिए। इस घटना की पुष्टि लोकल पुलिस ने की है। नोएडा के सेक्टर 168 स्थित स्कूल की एक शिक्षिका के इस काम से नाराज अभिभावक गुरुवार को स्कूल पहुंच गए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एक दर्जन के जबरदस्त विरोध को देखते हुए मौके पर  पुलिस भी पहुंच गई। नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद स्थानीय एक्सप्रेस-वे पुलिस थाने के अधिकारी शांति इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे थे। स्कूल प्रबंधन और करीब 12 छात्रों के अभिभावकों ने मामले पर बातचीत की। इसके बाद स्कूल ने शिक्षिका की सेवाओं को तुरंत समाप्त करने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *