
काशीपुर। उत्तराखण्ड विपणन बोर्ड रूद्रपुर द्वारा टमाटर की बढ़ती कीमतों को कम करने हेतु निर्णय लिया गया कि प्रदेश की सभी मंडी समितियों में स्टॉल लगाकर 70 से 80 रूपये प्रतिकिलो की दर से टमाटर विक्रय किया जाये, ताकि टमाटर की बढ़ती कीमतों को काबू किया जा सके। इसी क्रम में आज फल सब्जी मंडी काशीपुर में स्टाल लगाकर 80 रूपये प्रति किलो की दर से टमाटर विक्रय किया गया। सचिव श्रीमती आशा गोस्वामी ने बताया कि आगामी दिवसों में भी स्टाल लगाया जायेगा, ताकि आम नागरिकों को टमाटर की बढ़ती कीमतों से निजात मिल सके। इसके लिए मंडी समिति का स्टाफ स्टाल पर रहेगा। आज स्टाल पर मौजूद मंडी कर्मियों मंे मंडी निरीक्षक नवनीत कुमार व महेन्द्र सिंह नपल्च्याल, मंडी सहायक सुन्दर नेगी, मनोज कुमार, आशा देवी, भीम सिंह एवं प्रकाश राम मौजूद रहे।