मंझरा रोड का निर्माण न होने पर बसपाइयों ने किया धरना-प्रदर्शन

Spread the love



काशीपुर। वर्षाें से जर्जर हालत में पड़ी लक्ष्मीपुर माईनर ;मंझराद्ध रोड का निर्माण न होने से आक्रोशित बसपाइयों ने आज यहां धरना प्रदर्शन कर इस रोड को शीघ्र बनाने की मांग की।
बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष एमए राहुल आज अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ लक्ष्मीपुर पट्टी पहुंचे और सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। एमए राहुल ने कहा कि एक दशक से भी अधिक समय से यह सड़क खराब है। आये दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई लोग यहां बहने वाली लक्ष्मीपुर माईनर ;गूलद्ध में गिरकर घायल हो चुके हैं। जर्जर रोड होने के कारण यहां से किसी मरीज को ई-रिक्शा से ले जाने में उसकी हालत और ज्यादा खराब हो जाती है, लेकिन नगर निगम इस सबसे अनजान बना है। उन्होंने कहा कि तीन पार्षद इस रोड से जुड़े हुए हैं। सब अपनी बात नगर निगम में रख चुके हैं, लेकिन नगर निगम के द्वारा सड़क अभी तक नहीं बनवाई गयी। बारिश में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। नाले का पानी सड़क पर आ जाता है, जिससे रोड व नाले का पता ही नहीं चल पाता और बाइक व स्कूटी आदि वाहन नाले में गिर जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ न किया गया तो बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता नगर निगम में आकर धरने पर बैठ जाएंगे। धरना-प्रदर्शन में पार्टी महासचिव आफताब आलम, कोषाध्यक्ष कमर अब्बास, संगठन मंत्री साहिब सकलैनी, प्रचार मंत्री इकबाल मंसूरी, अनस जालील, बिलाल, गौरव, राजीव, सतीश, असलम, अकरम साहित अनेकों कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello