केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे में आ रहे हैं वह 23 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
श्री भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार वह 23 अप्रैल की सुबह 6:30 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर में सांसद खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। जिसके पश्चात प्रातः 10:30 आईजीएल गेस्ट हाउस काशीपुर में स्थानीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। अपराहन 12:00 वह सरकारी अस्पताल जसपुर पहुंचेंगे जहां वह, सांसद निधि से क्रय की गई अल्ट्रासाउंड मशीन व अन्य उपकरणों का शुभारंभ करेंगे।