काशीपुर। चैती मेले में गत रात्रि मां भगवती की चौकी का आयोजन श्री बाला जी पावन धाम मन्दिर कमेटी लाहोरियान द्वारा कराया गया। चौकी का शुभारंभ चैती मंदिर के प्रधान पंडा विकास अग्निहोत्री व वैश्य महासंघ के प्रदेश मंत्री अकाश गर्ग द्वारा महामाई की ज्योत प्रज्वलित कर किया गया। बाहर से आए भजन गायक ललित सांवरिया व वंशिका गुप्ता के भजनों का हजारों श्र(ालुओं ने देर रात्रि तक आनंद लिया। इस दौरान बाहर के कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण व शंकर पार्वती की झांकी का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक जितेंद्र, अंकित अग्रवाल, नैना अग्रवाल, विशेष कुमार, मुक्ता रानी, विपिन कुमार, ललिता रानी, सौरभ शर्मा, हेमराज गांधी, आयुष शर्मा, योगेश जोशी, अनुज शर्मा, आनंद प्रधान, रिशु सिंह, रचित श्रीवास्तव, नरेश कुमार, सौरभ कुमार, गौरव माथुर आदि सहित हजारों की संख्या में श्र(ालु मौजूद थे।