अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने स्विफ्ट कार में टक्कर मार दी जिसमें कार में बैठे रेलवे कर्मचारी घायल हो गए l घटना के बाद डीसीएम चालक वाहन सहित फरार हो गया l
जनपद बिजनौर के धामपुर निवासी वरुण कुमार चौहान रेलवे विभाग में सर्विस करते हैं l वह अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार को शेरकोट निवासी मोहम्मद हनीफ की स्विफ्ट कार से नैनीताल घूमने गए थे l नैनीताल घूमने के बाद देर शाम धामपुर के लिए वापसी हुए हैं देर रात घना कोहरा छा गया शरीफ नगर पहुंचने पर बस स्टैंड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम के चालक ने स्विफ्ट कार में टक्कर मार दी हादसे के बाद डीसीएम का चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया l स्विफ्ट कार में बैठे रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए l जबकि उनके अन्य साथियों के भी चोट आई स्विफ्ट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई l चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।