अहमदाबाद । दलपत भाई उम्र 63 वर्ष और कर्नाटक की 62 साल की लीला पूजार्थी परिणय सूत्र में बंधे। 14 साल तक यह दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे थे।
गुजरात के गोगा गांव निवासी दलपतभाई का 24 वर्ष से अपनी पहली पत्नी के साथ तलाक का केस न्यायालय में चल रहा था। 25 नवंबर को न्यायालय से तलाक के केस का फैसला हुआ। 26 नवंबर को दलपत भाई और लीला पूजार्थी विवाह बंधन में बंध गए।
अनुबंध फाउंडेशन के बैनर तले दोनों बुजुर्गों ने शादी के बाद अपनी बहन की बेटी को गोद लेने की घोषणा की। अनुबंध फाउंडेशन जनवरी 2023 में जीवनसाथी पसंद मेला आयोजित कर रहा है। इस परिचय सम्मेलन में बुजुर्ग एवं तलाकशुदा लोगों की आपस में शादी कराने के लिए 200 आवेदन फाउंडेशन को प्राप्त हो चुके हैं।