रूद्रपुर-जिलाअधिकारी किशोर पंत की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभागार में केंद्रित बेटी पढ़ाओ, बेटी पढ़ाई योजना की वार्षिक प्रगति के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि लिंग अनुपात पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें, उन्होंने कहा कि लड़का-लड़का एक समान है, इसका प्रसार व्यापक स्तर पर है। उन्होंने कहा कि जनपद में शत-प्रतिशत नामांकन ही हो इसके लिए अभियान चलाने वाले लोगों को जागरूक करें। उनका कहना था कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ो योजना के लिए ”घर की पहचान लाडली” कार्यक्रम को पहले वृहद स्तर पर चलें, जिसके ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों के बाहर बेटियों के नाम की प्लेट घर में लगाते हैं ताकि बेटियों को समाज और परिवार में विशेष महत्व दिया जाए। जिलाधिकारी ने डिपो को निर्देश दिए कि बेटियों की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्हें कराटे का विशेष प्रशिक्षण दिया जाए। उनका कहना था कि बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए साड़ी का प्रशिक्षण भी दिया गया। वे संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हैं कि जनपद के सभी जीजीआईसी में आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को उनके स्कूल डे, बूट, वोट आदि का सहयोग दिया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, सचिव जिला विटक सेवा अधिकार सचिन कुमार पाठक, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता चुफाल रतूड़ी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।