Aaj Ki Kiran

कैम्प परिसर का अतुल करवाल, भा०पु०से०. महानिदेशक रा०आ०मो बल ने भ्रमण कर वाहिनी में स्थापित नये कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया

Spread the love

रूद्रपुर। आज 15वी वाहिनी, स०आ०मो०बल, गदरपुर, सहकारी चीनी मिल, कैम्प परिसर का अतुल करवाल, भा०पु०से०. महानिदेशक रा०आ०मो बल द्वारा भ्रमण किया गया। उनके आगमन पर 15बी0 वाहिनी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, तत्पश्चात कैम्प परिसर का भ्रमण किया एवं वाहिनी में स्थापित किये गये नये कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया। इस दौरान अधिनस्थ अधिकारी मैस में उपस्थित होकर वाहिनी के सभी पदाधिकारियों के साथ वार्तालाप किया। उन्होंने कहा की 15वी0 वाहिनी द्वारा अपने स्थापना के अल्प समय में ही उच्चकोटि का प्रदर्शन करते हुए उत्तराखण्ड राज्य में रा०आ०मो०बल का नाम रोशन किया है तथा इस वाहिनी ने जनता के बीच अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने बल के पदाधिकारियों को इसी प्रकार से जन सेवा करने हेतु प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर युगल किशोर पंत, जिलाधिकारी, उधम सिंह नगर सुदेश कुमार दराल, सेनानी 15बी० वाहिनी स०आ०मो० बल एवं श्री मंजुनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधम सिंह नगर तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर पर उनके द्वारा कॅम्प परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इसके पश्चात श्री करवाल, भा०पु०से० महानिदेशक रा०आ०गोबल तीनपानी, हल्द्वानी (उत्तराखण्ड) में प्रस्तावित 15वी वाहिनी, स०आ०मो०बल के लिए स्थायी कैम्प परिसर की भूमि के निरीक्षण के लिए प्रस्थान कर गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *