काशीपुर । नादेही चीनी मिल को जल्द चलाने को लेकर विधायक ने अफसरों के साथ बैठक की। अफसरों ने विधायक को बताया कि 15 नवंबर तक चीनी मिल शुरू हो जाएगी। बुधवार को विधायक आदेश चौहान नादेही चीनी मिल पहुंचे। उन्होंने जीएम विवेक प्रकाश से मिलकर केन कैरियर, मिल हाउस, बॉयलर स्टेशन, बॉयलिंग हाउस आदि की जानकारी ली। जीएम ने बताया कि तीन रोलर आने हैं। इनके आने के एक सप्ताह बाद मिल शुरू हो जाएगी। ये रोलर एक-दो दिन में आ जाएंगे। इसके बाद जीएम रोलर लेने मुजफ्फरनगर चले गए। विधायक ने अन्य अफसरों से जल्द मिल चलाने को कहा। साथ ही गन्ना सचिव विजय कुमार से बात की। विधायक ने बताया कि मिल के नवीनीकरण एवं सुधारीकरण के लिए सीएम को मांगपत्र भेजा है। वह विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाएंगे। यहां वीएन शंखवार, खीमानंद, अभिषेक कुमार, एके हंसपाल, सत्यपाल सिंह, प्रमोद द्विवेदी, चंद्रशेखर, गजेंद्र सिंह, राहुल बंटी, दारा सिंह, सौरभ राजपूत, बबली, हिमांशु, सर्वेश सिंह आदि मौजूद रहे।
–