काशीपुर। बगैर बताये मुर्गा ले जाने के आरोपी कुण्डेश्वरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम जुड़का नंबर दो निवासी होशियार सिंह उर्फ बबलू पुत्र राम स्वरूप को पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप पंत, कां. किशोर फर्त्याल व हरी सिंह ने गिरफ्तार कर शांतिभंग करने के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत उसका चालान किया है।