
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) शरीफ नगर सुरजन नगर मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार किसान उसकी पत्नी व बच्ची चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए |राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन किसान उपचार के दौरान मौत हो गई | सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया
कोतवाली क्षेत्र के गांव कनकपुर पीपली निवासी राकेश कुमार 29 पुत्र जयवंश सिंह अपनी पत्नी अंशिका 22 और बेटी राधिका 2 वर्ष के साथ बाइक से पड़ोसी गांव मुनीमपुर जा रहा था। राकेश की बाइक जैसे ही गांव के सम्पर्क मार्ग से निकलकर शरीफ नगर सुरजन नगर रोड पर पहुंची, सुरजननगर की दिशा से बहुत तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से राकेश की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो कर जमीन पर गिर गईं। इसमें राकेश कुमार सहित उसकी पत्नी और बच्ची घायल हो गए। घटना की सूचना पर 108 एबुलेंस की मदद से दंपति सहित बच्ची को उपचार के लिए नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान राकेश कुमार की मौत हो गई ,और घायल मां बेटी को उपचार जारी है। मौत की सूचना पर ग्रामीणों और रिश्तेदारो में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया |