नई दिल्ली। राष्ट्रीय ध्वज से स्कूटी साफ करने वाले एक शख्स को भजनपुरा थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का राष्ट्रीय ध्वज से स्कूटी साफ करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। आरोपी 52 वर्षीय इरफान भजनपुरा के नॉर्थ घोंडा का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद उसे जमानत दे दी गई। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें एक शख्स राष्ट्रीय ध्वज से अपनी स्कूटी साफ करता दिखाई दे रहा था। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि वीडियो भजनपुरा के नार्थ घोंडा की है। पुलिस ने बुधवार को इलाके में पहुंचकर वीडियो के आधार पर उसकी पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से स्कूटी व राष्ट्रीय ध्वज भी बरामद हुआ। इसके बाद उसे जमानत दे दी गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच के लिए उसे समय-समय पर बुलाया जाएगा।एयरपोर्ट पर भारतीय झंडे का अपमान करने वाले दोषी को दो हजार रुपये का जुर्माना और 20 तिरंगे झंडे बांटने की सजा सुनाई गई थी। यह झंडे उसे बाल सुधार गृह, मदरसे एवं अन्य जगहों पर जाकर बांटने के लिए कहा गया था। असम के रहने वाले तारिक अजीज दुबई से 8 मई को आईजीआई एयरपोर्ट पर आया था।वहां उसने जमीन पर भारतीय झंड़ा बिछाकर नमाज पढ़ना शुरू किया था और सीआईएसएफ ने उसे गिरफ्तार किया था। इसके बाद अदलात ने सजा सुनाई थी।