राजकोट। गांधी के गुजरात में पूर्ण शराब बंदी है, इसके बावजूद आए दिन लाखों रुपए की देशी-विदेशी शराब पकड़ी जाती हैद्य हाल ही में बोटाद के जहरीली शराबकांड में 50 से अधिक लोगों की मौत के बाद हरकत में आई गुजरात पुलिस ने राज्य के कई शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर शराब की भट्टियां और अड्डों पर रेड कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया थाद्य पुलिस की सख्ती के बाद भी आज शराब सरलता से उपलब्ध होती है, इसका एक उदाहरण राजकोट शहर से सामने आया हैद्य राजकोट में मकान मालिक ने दो वर्ष के बच्चे को शराब पिला दीद्य शराब पीने के बाद बच्चे के बेहोश होने पर उसे राजकोट के केटी चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती कराया गया हैद्य घटना गुरुवार शाम की हैद्य राजकोट के विराटनगर उद्योगनगर क्षेत्र में रहनेवाले एक परिवार के दो साल का खेल रहा थाद्य उस वक्त मकान मालिक वनराज शराब पी रहा थाद्य मासूम बच्चा वनराज के पास पहुंच गयाद्य जहां वनराज ने बच्चे को शराब पिला दीद्य शराब पीने के बाद बच्चा बेहोश हो गयाद्य बच्चे के होश में नहीं आने पर परिवार ने उसे राजकोट के केटी चिल्ड्रन होस्पिटल में भर्ती कराया गया हैद्य बच्चे के पिता यासीन सैयद ने बताया कि वह परिवार के साथ 12 दिन पहले ही किराये पर रहने यहां आया थाद्य बीते दिन मकान मालिक ने खाना बनाने को कहा थाद्य जिससे वह उसके रूम में गया थाद्य जहां वनराज उसके दो साल के बच्चे को शराब पी रहा थाद्य शराब पीने के बाद बच्चा बेहोश हो गयाद्य स्थानीय पुलिस का कहना है कि बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद प्रोहिबिशन का मामला दर्ज करने पर फैसला किया जाएगाद्य फिलहाल मकान मालिक की तलाश की जा रही हैद्य