पत्नी को ले गया मॉर्निंगवॉक, उतारा मौत के घाट

Spread the love



ट्रक के सामने धक्का देकर हो गया  था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अयोध्या। रामनगरी में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया दहेज को लेकर पत्नी से पति की अनबन चल रही थी। जिससे छुटकारा पाने को पति मॉर्निंगवॉक कराने फोरलेन ले गया  जहाँ ट्रक के सामने धक्का दे दिया। पहिए से कुचल जाने पर पत्नी की घटनास्थल पर मौत हो गई। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 01 अगस्त 22 की है। सुबह राहगीर ने यूपी डायल 112 पर सूचना दी कि एक अज्ञात महिला का एक्सीडेन्ट अयोध्या बाईपास हाईवे पर हुआ है। महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में घटनास्थल पर ही पड़ा है। मौके पर जाकर पुलिसने महिला के बारे में जानकारी जुताई। पता चला कि मृतिका का नाम आरती (उम्र करीब 23 वर्ष ) पत्नी गम्भीर कुमार निवासी चमनपुर थाना शिवहर जनपद शिवहर बिहार है। घटना के सम्बन्ध में सूचना दी गयी तो मृतका का भाई विक्रम कुमार अपने चाचा व अन्य अपने गाँव के लोगों के साथ पहुंचा। बहन आरती की दहेज के लिए हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए तहरीर दी। जिसके बाद साकेत पेट्रोल पम्प के पास से 03 अगस्त को करीब 11.35  बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा
-हैवान पति ने अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए चलती ट्रक के आगे धकेल कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और हत्या को दुर्घटना का स्वरूप देने के लिए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को जब पुलिस ने खंगाला तो पुलिस सकते में आ गई। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति किसी महिला को ट्रक के सामने ढकेल कर जाता हुआ दिखा।कड़ी मशक्कत के बाद आसपास के होटल और लॉज में पता करने पर मृतका की शिनाख्त हो पा। जब पुलिस ने मृतका के घरवालों से संपर्क किया तो पुलिस के सामने जो मामला आया वह रोंगटे खड़े करने वाला था।  अयोध्या कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि ट्रक के आगे धकेल करके हत्या को दुर्घटना का स्वरूप देने की नियत से सुबह 4:30 बजे पत्नी आरती को मॉर्निंग वॉक के बहाने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ले गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello