गिरिडीह । झारखंड के गिरिडीह जिले में बिजली का तार चोरी करने गए एक युवक की करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घुटिया की है, जहां 11000 वोल्ट बिजली के खंभे में लटकता उसका शव मिला। यह घटना मंगलवार सुबह की है। घुटिया गांव के ग्रामीण सुबह खेत में टहलने निकले तो किसी की नजर बिजली के खंभे पर झूलते हुए शव पर पड़ी को मिला। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस आई तो शव को खंभे से उतारा गया और जरूरी कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस घटना के सामने आने के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई, लोगों ने फिटकोरिया पंचायत कोल्हरिया निवासी कीराउद्दीन अंसारी के 32 वर्षीय पुत्र ताहिर अंसारी के रूप में उसकी पहचान की। आशंका जताई जा रही है कि बिजली के तार काटने के लिए वह पोल पर चढ़ा होगा, और करेंट लगने से उसकी मौत हो गई होगी। सूत्रों के अनुसार तार काटने की घटना में मृतक ताहिर अंसारी के अलावा 8 अन्य युवक भी शामिल थे। चोर गिरोह के सरगना द्वारा बाकायदा प्लानिंग की गई थी कि बिजली तार को काटकर कबाड़ी को बेच दिया जाएगा। प्लानिंग के अनुसार पिकअप वैन में 8 युवक घटनास्थल पर पहुंचे थे। बिजली के खंभे पर ताहिर को चढ़ाया गया था, क्योंकि वह तार काटने में एक्सपर्ट था। लेकिन वह रात के अंधेरे में करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।