मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर के गयाघाट थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या कर दी गई है। गायघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेनिबाद ओपी क्षेत्र के बलौर निधि पंचायत के बलौर निधि वार्ड नं 9 में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बताया राजकुमारी देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि उसके पति कुलदीप दास का शव घर से दूर एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला।
हालांकि घटना की असली वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है। मृतक की बेटी पूजा कुमारी ने बताया कि जब वो सुबह उठी तो देखा कि मां की मौत हो चुकी है और बेडरूम समेत सभी जगह खून गिरा हुआ है, वहीं पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। एक साथ दो लोगों की हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय, बेनिबाद और गायघाट थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस फिलहाल डबल मर्डर के इस मामले की तफ्तीश कर रही है, वहीं दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक साथ पति-पत्नी की हत्या के बाद गांव के लोग भी सकते में हैं।