देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जर्मनी में आयोजित जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप में टीम सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले शूटर आर्यवंश त्यागी को सम्मानित किया। सीएम आवास में हुए एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने आर्यवंश से मुलाकात की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आर्यवंश ओपन बोर्ड से 12 वीं कर रहे हैं, वह सहस्त्रधारा रोड स्थित अमन विहार में रहते हैं। उनके पिता का नोएडा में व्यापार है।