रामनगर। पर्यटकों की कार बरसाती नाले में पानी के तेज बहाव में बह गई, जिसमें कार में सवार कुल 10 लोगों में से 9 की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल है। ग्रामीणों और प्रशासन की टीम मिलकर मृतको के शव निकालकर रामनगर चिकित्सालय पहुँचाये। मामले की सूचना पर जिले के डीएम धीरज गब्र्याल और एसएसपी पंकज भट्ट ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने रामनगर चिकित्सालय में मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की। जानकारी के अनुसार रामनगर से 15 किलोमीटर दूर ढेला के एक रिसोर्ट स्माॅल टाउन में पर्यटकों का एक दल आया था। आज सुबह लगभग 5 बजे आर्टिका कार में 10 लोग सवार होकर वापस अपने घर की ओर निकले, जिसमें 24 वर्षीय आशिया पत्नी मौ. उमर निवासी कार्बेट कालोनी रामनगर हाल निवासी फरीदनगर ठाकुरद्वारा, 30 वर्षीय कविता पुत्री भूपेन्द्र सिंह निवासी गुरूअंगद देव कालोनी राजपुरा पटियाला पंजाब, 30 वर्षीय संगीता तमांग उर्फ माही पुत्री नारायण तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढी ईस्ट आफ कैलाश नई दिल्ली, 23 वर्षीय पिंकी कुमारी उर्फ शकीना पत्नी देवेन्द्र साहनी निवासी नोएडा, 23 वर्षीय जाह्नवी उर्फ सपना निवासी ग्राम इन्द्रपुरा पटियाला पंजाब, 35 वर्षीय हिना निवासी भजनपुरा दिल्ली, 40 वर्षीय पवन जैकब पुत्र सुरजीत जैकब निवासी पटियाला पंजाब, अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी संगरूर पंजाब, इकबाल पुत्र बाबा प्रेम नगर पटियाला, 22 वर्षीय नाजिया पत्नी शाहने आलम निवासी कार्बेट कालोनी रामनगर हाल निवासी फरीदनगर ठाकुरद्वारा सवार थी। पानी के तेज बहाव में कार अनियंत्रित होकर नाले में बह गई। उधर ढेला के ग्रामीणों ने जब कार को देखा तो तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रामनगर एसडीएम गौरव चटवाल व कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शव निकालने का प्रयास किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद 9 शव निकालने के साथ ही रामनगर निवासी नाजिया को सुरक्षित निकाल लिया गया। सभी शव रामनगर चिकित्सालय ले जाये गये जहां उनका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उधर स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना पर शोक प्रकट किया।