काशीपुर। धार्मिक अनुष्ठान और प्रतीकात्मक बलि देने के पश्चात मां भगवती बाल सुंदरी देवी का डोला आज अर्धरात्रि के उपरांत चैती मेला मंदिर से वापस नगर मंदिर पहंुचेगा। ज्ञातव्य है कि मां भगवती का डोला 8-9 अप्रैल की अर्धरात्रि को विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात नगर के मोहल्ला कानूनगोयान स्थित नगर मंदिर ;पंडा आवासद्ध से चैती भवन ले जाया गया था। आज मां भगवती की मूर्ति को डोले में सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री वापस लेेकर जाएंगे। इससे पहले रात 12 बजे से मंदिर प्रांगण में हवन पूजन होगा। रात ढाई बजे से तीन बजे तक प्रतीकात्मक बलि और तीन बजे मां भगवती की डोला नगर स्थित पंडा आवास रवाना होगा जो लगभग साढ़े चार बजे तक पहुंच जाएगा। मां भगवती बाल सुंदरी देवी भक्तों को एक वर्ष बाद यानी वर्ष 2023 के चैत्र नवरात्रों में दर्शन देंगी। हालांकि चैती मेला अभी जारी रहेगा।