Aaj Ki Kiran

12वी के छात्र का मोबाईल हो गया था खराब, पिता ने दो दिन बाद ठीक करवाने का कहा था

Spread the love


छात्र ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, कारणो की जॉच जारी
भोपाल। पुराने शहर के नारियलखेडा क्षेत्र मे 12 वीं कक्षा के छात्र द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महतया के सही कारणो का खुलासा नही हुआ है, लेकिन शुरुआती जॉच मे सामने आया है कि मृतक छात्र का मोबाइल खराब हो गया था। उसने पिता को इस बारे मे बताया तो उसके पिता ने दो दिन बाद मोबाइल ठीक कराने का कहा था। इसके बाद लड़के ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। घटना गौतम नगर थाना इलाके की है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनता क्वार्टर नारीयलखेड़ा मे रहने वाला 20 वर्षीय अभिनव राठौर पुत्र भगवान सिंह राठौर परिवार मे इकलौता बेटा था,उसकी दो बहने हैं। उसने 12 वीं कक्षा की प्रायवेट एग्जाम देने की तैयारी की थी। अभिनव के पिता एक शेयर ब्रोकर के आफिस में नौकरी करते हैं, ओर उसकी मॉ घरेलू महिला है। अभिनव के पास एक एन्ड्रायड मोबाइल था, जो बीते दिनो खराब हो गया। अपने मोबाइल को ठीक कराने के लिए अभिनव बीते दो दिनों से पिता से पैसे मांग रहा था। गुरुवार को भी पिता के आफिस से आने पर अभिनव ने मोबाइल रिपेयर कराने की बात कही। उसके पिता ने दो दिन बारद मोबाइल ठीक कराने की बात कही थी। पिता से बातचीत के बाद अभिनव अपने कमरे में गया और फांसी लगाकर जान दे दी। काफी देर बाद परिजनों ने जब उसका शरीर फंदे पर झूलता देख उसे उतारा और तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुचें, जहां डाक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। शुरुआती बातचीत मे परिवार वालो ने छात्र का मोबाइल खराब होने की बात को लेकर उसके नाराज होने की बात बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *