Aaj Ki Kiran

10 मीटर एयर राइफल में अर्जुन बबूता ने जीता गोल्ड मेडल

Spread the love

10 मीटर एयर राइफल में अर्जुन बबूता ने जीता गोल्ड मेडल
नईदिल्ली । युवा भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबुता ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में देश का पहला स्वर्ण पदक जीता। इस मुकाबलें में अर्जुन ने टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता लुकास कोजेनिस्की को एकतरफा 17-9 के अंतर से हराया। पंजाब के 23 वर्षीय जो साल 2016 से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उन्होंने पहले रैंकिंग मैच में 261.1 अंकों के साथ स्वर्ण पदक के लिए क्वालीफाई किया था।
सीनियर टीम के लिए यह अर्जुन का पहला गोल्ड है। उन्होंने अजरबैजान के गबाला में साल 2016 जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक हासिल किया था। दूसरे भारतीय खिलाड़ी पार्थ मखीजा जिन्होंने रविवार को शानदार प्रदर्शन के बाद रैंकिंग स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया। वे 258.1 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे। 33 वर्षीय इजरायली निशानेबाज सर्गेई रिक्टर से पीछे है जिन्होंने 259.9 का स्कोर बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *