सड़क पर रील बनाना यूट्यूबर्स

Spread the love

सड़क पर रील बनाना यूट्यूबर्स को पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

सड़क पर रील बनाना यूट्यूबर्स को पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल
सड़क पर रील बनाना यूट्यूबर्स को पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

बुलंदशहर। आजकल लोगों को पॉपुलर होने के लिए सोशल मीडिया पर नए नए तरीके अपना रहे हैं। इसके लिए वह अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। यूपी के बुलंदशहर में यूट्यूबर्स को सोशल मीडिया पर रील बनाना भारी पड़ गया। ये यूट्यूबर्स शाहरुख खान की फिल्म जवान के किरदार की तरह मुंह पर खून से रंगी पट्टी बांधकर हाथ में डंडे लेकर घूमते हुए रील बना रहे थे। रील बनाते युवकों को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस तुरंत एक्शन में आई और 6 यूट्यूबर्स को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना में कुछ यूट्यूबर्स सिर और मुंह पर खून जैसे रंग से सनी पट्टी बांधकर हाथों में डंडे लेकर बाजार में घूम-घूमकर रील बना रहे थे। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने 6 यूट्युबरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए यूट्यूबर्स शिवा कुमार, रोबिन कुमार, कुशल कुमार, अंकुश मीना, अमन कुमार, सचिन मीणा कस्बे में दहशत उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि डिबाई में छह युवकों अपने शरीर और सिर पर खून के रंग वाली पट्टियां बांधकर हाथों में डण्डे लेकर बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाके में घूम-घूम कर वीडियो रील बना रहे थे। इससे आम जनमानस में भय की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। सूचना पर पुलिस ने रील बना रहे 6 युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। मुकदमा दर्ज कर 6 युवकों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello