पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
डिलारी ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि ब्लॉक बिलारी क्षेत्र के गांव के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक सचिन कुमार पुत्र बाबू सिंह 7 मार्च 2022 को विद्यालय में चल रहे निर्माण को देखने के दौरान उसे अकेला देख ऑफिस कसमें किसी कार्य हेतु बुलाया तथा बुरी नियत से छेड़छाड़ शुरू कर दी उसके द्वारा विरोध करने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया । उसकी तहरीर पर थाना डिलारी पुलिस ने सचिन कुमार पुत्र बाबू सिंह आईपीसी के अंतर्गत आरा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया | विवेचना के बाद पत्र न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कहां प्रेषित किया है । सहायक अध्यापिका ने आरोप लगाया कि अध्यापक लगातार उसे परेशान कर रहा है मुकदमे में फैसला देने के लिए नाजायज दबाव डाल रहा है तथा तरह तरह की धमकियां दे रहा है आरोप है कि अगर फैसला नहीं दिया तो एससी एसटी एक्ट आदि के झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा तुम्हारे साथ संगीन घटना घटित करूंगा जो जीवन भर याद रखेगी और जीवन बर्बाद कर दूंगा प्रार्थनीय मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान है उसके पति बाहर रहते हैं । आरोपी अध्यापक के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है ।