Aaj Ki Kiran

सब इंस्पेक्टर स्टेनो के पद पर नियुक्ति होने पर युवको के खिले चेहरे अनिरुद्ध चौहान ने दी बधाई

Spread the love

अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) के पद का अंतिम परिणाम जारी किया गया। इसमें कुल 155 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए। ठाकुरद्वा।रा के अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (रामसिंह सेंटर) ठाकुरद्वारा ने सफलता का नया कीर्तिमान रचते हुए 30 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (स्टेनो)के रूप में कराया जो की कुल रिजल्ट का लगभग 25 प्रतिशत होता है। इस अवसर पर अनिरुद्ध चौहान ने बताया की ठाकुरद्वारा मुरादाबाद जिले की एक तहसील मात्र है और इसमें से किसी अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (रामसिंह सेंटर) ठाकुरद्वारा से 20 से 25 प्रतिशत अभ्यर्थियों का पास होना क्षेत्र के लिए शानदार उपलब्धि है। चयनित अभ्यर्थियों में राहत अली, राहुल कुमार,सोनू राजपुत, विजेंद्र कुमार, रजनीश मिश्रा आदि ने अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर मिस्ठान वितरण कर जश्न बनाया।इस प्रकार नए साल से पहले ही परीक्षण केंद्र में जश्न का माहौल बन गया।

One thought on “सब इंस्पेक्टर स्टेनो के पद पर नियुक्ति होने पर युवको के खिले चेहरे अनिरुद्ध चौहान ने दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *