काशीपुर। सड़क हादसे में गंभीर रूप से लहूलुहान एक शिक्षक की देर रात उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने
मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्राम केवाड़, स्योहारा जनपद बिजनौर तथा हाल वाइट हाउस काशीपुर निवासी राहुल त्यागी ;42द्ध पुत्र नवबहार सिंह त्यागी मुकरपुरी बिजनौर स्थित जनता इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। पिछले लगभग 2 वर्षों से वह पत्नी तथा बच्चों के साथ रामनगर रोड स्थित व्हाइट हाउस में रहकर विद्यालय अप-डाउन किया करते थे। बताया जा रहा है कि बीती शाम लगभग 7 बजे वह अपनी बाइक से वापस घर की ओर लौट रहे थे इसी दौरान रामनगर रोड पर धनोरी क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर पर आगे जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने अचानक ब्रेक मार दिए इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। हादसे की चपेट में आकर बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से लहूलुहान हो गये तथा उपके माथे की हड्डी टूट गई। शिक्षक को घायल अवस्था में तत्काल गिरीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां रात्रि लगभग सवा दस बजे उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के दो बच्चे हैं।