-पत्नी हिरासत में, मृतक का क्षत-विक्षत शव सांपो गांव के पास एक खेत में मिला
जमुई। बिहार के जमुई में छह माह पहले ही विवाह करने वाले एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक की पत्नी पर लगा है और कहा जा रहा है
कि उसने ही अपनी प्रेमी की मदद से पति को मार डाला। घटना जिले के चंद्रदीप थाना इलाके के सांपो गांव की है। मृतक का क्षत-विक्षत शव सांपो गांव के पास एक खेत से बरामद
किया गया है। मृतक का नाम विकास कुमार है। मृतक के भाई के अनुसार दो दिन पहले मृतक की पत्नी काजल कुमारी ने अपने प्रेमी को बुलवाकर पति की पहचान करवाई थी और उसी
ने अपने प्रेमी के सहयोग से हत्या करवा दी। 6 महीना पहले ही मृतक विकास कुमार की शादी हुई थी। शादी के बाद 10 दिसंबर को मृतक की पत्नी विदा होकर मायके से ससुराल आई
थी। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए छानबीन में जुट गई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर शाम मृतक विकास कुमार उम्र 22 साल को किसी ने फोन कर घर से बाहर मोटरसाइकिल ठीक करने के लिए बुलाया था। इसके बाद वह घर
नहीं लौटा। बाद में उसके परिवार वालों ने उसकी तलाश पूरे गांव में की लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद सुबह में उसका शव गांव के ही पास एक खेत में क्षत-विक्षत स्थिति में
मिला। परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो शव को देखा। मौके पर जब मृतक विकास उर्फ विक्की की पत्नी काजल कुमारी भी पहुंची तो उसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने भी
पत्नी को ही हत्या का दोषी बताया। मृतक के भाई के अनुसार दो दिन पहले पत्नी काजल कुमारी ने शेखपुरा जिले के दीघापर गांव के एक युवक को बुलाया था। तब मृतक की पत्नी ने
उस युवक को अपना भाई बताया था। आरोप लग रहा है कि विकास की पत्नी काजल कुमारी ने अपने पति की पहचान कराने के लिए ही उस युवक को बुलाया था और उसी युवक ने इस
हत्या की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि 22 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया है जिससे
पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोप लग रहा है कि प्रेम-प्रसंग में पत्नी ने ही अपनी पत्नी पति की हत्या करवा दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की
छानबीन शुरू कर दी है।