– भतीजी की शादी का कार्ड देने जा रहे चाचा की सडक हादसे मे मौत
भोपाल। अपनी भतीजी की शादी का कार्ड देने जा रहे चाचा की सडक हादसे मे मौत हो जाने से परिवार की खुशिया मातम मे बदल गई। हादसा बैरसिया थाना इलाके का है, जहॉ तेज रफ्तार कार चालक ने बाईक पर जा रहे मृतक को अपनी चपेट मे ले लिया था। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जांच कर रही है। थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम करारिया मे रहने वाले सुरेश पुत्र प्रभुलाल अहिरवार (40) की भतीजी की शादी आगामी दिनो मे होना है। शादी के चलते बीती सुबह सुरेश अपने भांजे अशोक के साथ बाइक से ग्राम तरावली में रहने वाले रिश्तेदार के घर शादी का कार्ड देने जा रहे थे। सुबह करीब साढे दस बजे दोनों ग्राम कुल्हौर स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को अपनी चपेट मे ले लिया। दर्दनाक हादसे मे सुरेश का एक पैर घुटने के पास से कटकर पूरी तरह अलग हो गया था। वहीं उनके भाजें अशोक को मामूली चोट लगी थी। सुरेश को इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहॉ इलाज के दौरान दोपहर के समय सुरेश की मौत हो गई। बताया गया है कि हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।