शादी कर लौट रहे दूल्हे ने रास्ते में दुल्हन को देखा, आ गया सदमे में

Spread the love


-युवक से सात लाख रुपये ले दूसरी लड़की से शादी करवाई, 4 गिरफ्तार
-आरोपी फर्जी तरीके से शादी कराने का झांसा देकर लोगों को ठगते हैं
भरतपुर। भरतपुर जिले में शादी के नाम पर फर्जी शादियां कराने वाली गैंग ने एक युवक से सात लाख रुपये लेकर उसकी दूसरी लड़की से शादी करवा डाली। शादी करके आते समय दूल्हे को दुल्हन पर शक हुआ। इस पर उसने दुल्हन का घूंघट उठाकर देखा तो उसके होश उड़ गये। बाद में उसने शादी कराने वाले दलालों से संपर्क साधा तो वे मौके पर आकर आधे रुपये फेंक गये और दुल्हन को वहां से ले गये। फिर पीड़ित दूल्हे ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामले
की जांच पड़ताल के बाद फर्जी दुल्हन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस के अनुसार मामला खोह थाना इलाके से जुड़ा है। हरियाणा के नांगल चैधरी निवासी फूलचंद गुर्जर ने खोह थाने में 9 फरवरी को इस संबंध में 4 लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से शादी कराने के नाम पर 7 लाख रुपये हड़पने का मामला दर्ज कराया था। उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि खोह निवासी विजन गुर्जर, यूपी के मथुरा जिले के मुड़सेरस के करतार गुर्जर और दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी रवि धोबी ने उसके गांव के एक युवक की एक लड़की से शादी तय करायी थी। शादी कराने की एवज में उनसे सात लाख रुपये लिये थे। फूलचंद का आरोप है कि आरोपियों ने युवक की शादी तो करवा दी, लेकिन दुल्हन को बदल दिया। पहले जो लड़की दिखाई गई थी उससे शादी नहीं करवाकर दूसरी लड़की से फेरे करवा दिये गये। जब वे शादी करके लौट रहे थे तो रास्ते में दूल्हे को दुल्हन पर शक हुआ। इस पर उसने दुल्हन का घूंघट उठाकर देखा तो वह सदमे में
आ गया। क्योंकि दुल्हन पहले जो दिखाई गई थी वह लड़की नहीं थी बल्कि दूसरी लड़की थी। आरोपियों ने जिस लड़की से शादी करायी उसका नाम नेहा है। वह भी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके की रहने वाली है। पुलिस ने बताया कि इस पर फूलचंद और दूल्हे ने शादी कराने वाले दलालों से संपर्क किया। इस पर वे लोग मौके पर पहुंचे। वहां दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इस पर शादी कराने वाले लोग फूलचंद और दूल्हे से लिये रुपयों में से कुछ रुपये वहां फेंक गये और दुल्हन नेहा को लेकर वहां से भाग गये। तब फूलचंद गुर्जर और
दूल्हे को ठगी का अहसास हुआ और वे पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच करते हुये चारों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से 14 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये सभी आरोपी गैंग बनाकर फर्जी तरीके से शादी कराने का झांसा देकर लोगों के साथ वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपियों से पूछताछ में इस तरह के और भी मामले सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *