Aaj Ki Kiran

शादियों के नवंबर व दिसंबर में 17 मुहूर्त

Spread the love


 देव उठनी ग्यारस के बाद हुई 2000 से अधिक शादियां
भोपाल। चालू साल के शेष दो महीनों  नवंबर व दिसंबर में शादियों के 17 मुहूर्त है। इस दौरान जमकर शा‎दियां होगी। ‎ढेर सारे शा‎दियों के मुहूर्त देखकर टेंट, कैटर्स, बैंड-बाजा, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य व्यवसायियों की भी बांछे ‎खिली हुई है। दो सालों बाद शादी के आयोजन की छूट प्रशासन की ओर से ‎मिली है। राजधानी के ज्यो‎तिषाचार्य के अनुसार इस बार नवंबर और दिसंबर में विवाह के 17 मुहूर्त हैं। सबसे अधिक इस साल अप्रैल, मई, जून में शादियों के मुहूर्त थे, लेकिन कोरोना के चलते अधिक शादियां नहीं हो सकीं। कई आयोजन भी नहीं हुए। इस बार कोरोना कम होने से अधिक शादियां होंगी। इससे बाजारों में रौनक बनी हुई है। नवंबर में 16, 19, 20, 21, 26, 28, 29 और 30 तक शादियों के शुभ मुहूर्त हैं। वहीं दिसंबर में एक, दो, छह, आठ, नौ, ग्यारह, बारह और 13 तक कुल आठ शुभ मुहूर्त हैं। साल 2022 में 15 जनवरी से 22 फरवरी तक शुभ मुहूर्त है। जनवरी की बात करें तो 15, 20, 23, 24, 27, 28, 29, 30 तारीख को शादियां होंगी। फरवरी माह में पांच, छह, 11, 18, 19 और 22 तारीखों को शादियों के मुहूर्त है। इस बार शादियां होने से बाजार खिले रहेंगे। टेंट, कैटर्स, बैंड-बाजा, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य व्यवसायियों ने शादियों की सीजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। दुकानों पर नई सामग्री बिक्री के लिए रखी गई है। 15 नवंबर के बाद देवउठनी ग्यारस मनाने के बाद व्यापारी ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर के साथ अलग-अलग वस्तुएं बेचने लगे हैं। बाजारों में दूल्हा-दूल्हन के कई डिजाइन के कपड़े व शादियों के लिए जरूरी सभी सामग्रियों से बाजार सजे हैं। बता दें ‎कि राजधानी में रविवार के अलग-अलग इलाकों में 2000 से अधिक शादियां हुईं। लालघाटी से संत हिरदाराम नगर, एयरपोर्ट पोर्ट रोड, कोलार मुख्यमार्ग, होशंगाबाद, रायसेन व विदिशा रोड पर संचालित मैरिज गार्डनों में शादियां हुईं। सड़कों पर बारात निकलती दिखीं। फिल्मी गानों पर बरातियों ने नृत्य किया। मैरिज गार्डनों पर सजे स्टेजों पर दूल्हा-दूल्हनों को उपहार देकर लोग भोज करते हुए दिखे। रात भर विवाह के रस्मे होती रहीं। यही नजारा शहर के होटलों व सामूदायिक भवनों में दिखा। ज्यो‎तिषाचार्य के अनुसार, पंचाग के अनुसार देव उठनी के बाद शादियों का पहला मुहूर्त है। पूरे शहर में 2000 से अधिक शादियां हुई हैं। इस महीने बाकी मुहूर्तों में भी बड़ी संख्या में शादियां होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *