काशीपुर। मुख्य बाजार स्थित श्री राधेहरि सत्संग आयुर्वेदिक धर्मार्थ औषधालय में शरद पूर्णिमा की रात्रि में तैयार की गई औषधियुक्त खीर वितरण प्रातः तीन बजे से किया गया। बाहर तथा स्थानीय स्वांस रोगियों के साथ-साथ सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने औषधियुक्त खीर खाकर स्वास्थ्य लाभ उठाया। औषधालय के मंत्री संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात्रि को मां लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना के साथ साथ देर रात तक जागरण कार्यक्रम चला। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लगातार वर्षा के कारण बाहर से आने वालों की संख्या कम रही। इस दौरान अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, जेपी अग्रवाल, प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, राजेंद्र माहेश्वरी, वैद्य राकेश कुमार उपाध्याय, संजय शर्मा, कौशलेश गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, जयनंदन शर्मा समेत पदाधिकारी मौजूद थे।