Aaj Ki Kiran

वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र का मैसेज मोबाइल पर आया तो मृतक का पुत्र हैरत में पड़ गया

Spread the love



जसपुर। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गए हैं और वैक्सीनेशन का काम भी तेजी के साथ शुरू हो चुका है। लेकिन कई जगह स्वास्थ्य विभाग में वेक्सिनेशन को लेकर कुछ समस्याएं आ रही हैं तो वही जनपद उधमसिंह नगर के जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी कुछ ऐसा ही हाल सामने आया है यहां कई लोगो की शिकायत है कि एक डोज लगने के बाद आॅनलाइन पर दूसरी डोज लगे बिना ही दोनों डोज शो हो रही है जिसके कारण लोगो को वैक्सीनेशन कराने में समस्या हो रही है। जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां व्यक्ति की मौत 08 अप्रैल अगस्त 2021 में हो चुकी है लेकिन उसका पहला वैक्सीनेशन हो चुका था और दूसरा वैक्सीनेशन के बिना ही वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र का मैसेज मोबाइल पर आया तो मृतक का पुत्र हैरत में पड़ गया। तब उसने स्वास्थ्य विभाग की जानकारी की तो चिकित्साधिकारी जसपुर हितेश शर्मा का कहना है कि जसपुर स्वास्थय विभाग में 40 लोगो को डाटा एंट्री का कार्य दिया गया है  जिसमें कि बार-बार नंबर गलत चढ़ने की वजह से दिक्कतें हो रही और लोग पहली डोज यंहा लगवाने के बाद दूसरी डोज किसी अलग प्रदेश में लगवा रहे हैं इस वजह से भी परेशानी हो रही है। लेकिन यह एक व्यक्ति का ही मामला नहीं है बल्कि ऐसे कई मामले जसपुर में नजर आ रहे हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर रटा रटाया जवाब दिया कि इस मामले की जांच की जा रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *