काशीपुर। एलआईसी एजेंट यूनियन के आन्दोलन के चौथे चरण में आज अभिकर्ता विश्राम दिवस के रूप में एलआईसी कार्यालय में कामकाज ठप्प रहा। एलआईसी कार्यालय के बाहर दर्जनों अभिकर्ता यूनियन अध्यक्ष सर्वेश शर्मा शशि के नेतृत्व में जमे रहे। इसके चलते दफ्तर में आज चौथे दिन भी कोई कार्य नहीं हुआ।
विदित हो कि एलआईसी एजेंट यूनियन लियाफी पिछले 1 सितंबर से 30 नवंबर तक आंदोलन कर रही है। बीमा नियामक संस्था आईआरडीए के तानाशाही रवैयै के विरोध में यूनियन ने आंदोलन के पहले चरण में गेट मीटिंग की है दूसरे चरण में 5 सितंबर और 30 सितंबर को अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाया। इसी के तहत 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक विश्राम दिवस मनाया गया। आज भी पूरे देश में एलआईसी के सभी कार्यालयों में अभिकर्ता विश्राम दिवस के रूप में मना रहे हैं। एजेंट यूनियन की मुख्य मांगे हैं बीमा कराने वालों का बोनस बढ़ाएं, अपने धीमे पर व्यक्ति जो लोन लेता है उस पर ब्याज दर कम करें, हर बार केवाईसी की मांग ना करें, बीमा पॉलिसी से जीएसटी हटाए, अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी बढ़ाएं, अभिकर्ताओं का समूह इलाज शुरू करें, अभिकर्ताओं के लिए पेंशन योजना चालू करें, ग्रुप इंश्योरेंस बढ़ाएं, अभिकर्ताओं के बच्चों की पढ़ाई के लिए )ण सुविधा दें आदि मांगे अभिकर्ताओं की हं,ै जिनके लिए यूनियन आंदोलन चला रही है। इस दौरान ाजकुमार भट्ट, दीपक अरोरा, सत्यपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, अमित अरोरा, विजय ठाकुर, सुनित चौहान, लखेन्दर बख्शी, राजेश कुमार, नरेन्द्र दत्त कण्डवाल, अनिल नैलवाल, मोबीन अहमद, विमल माहेश्वरी, वीरेंद्र चौहान, डोरी सिंह, दिनेश अग्रवाल, रामदास, देवेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, सनत शर्मा, जय प्रकाश सिंह, सतीश गोस्वामी, रविंदर सिंह, राजपाल सैनी, डॉक्टर सीपी सिंह, हेमंत शर्मा, विजय कुमार, कपिल कुमार, कुलदीप सिंह, छि(ा सिंह, खूब सिंह, जय राम, पूरन चंद, नूतन प्रसाद, धर्मवीर, दाताराम ध्यानी, जनार्दन पाठक, जसपाल सिंह रावत, धर्मेंद्र सिंह, रामदास आदि मौजूद रहे।