हिस्ट्रीशीटरों व अपराधियों की सूची साझा की गई बैठक में
काशीपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी व उत्तराखण्ड के सीमावर्ती सर्किलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंथन किया गया। इस दौरान हिस्ट्रीशीटरों व अपराधियों की सूची साझा की गई। बदमाशों की धरपकड़ के लिए सीमावर्ती थानों की पुलिस संयुक्त रूप से काम करेगी। शनिवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति में काशीपुर के एसपी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए बाॅर्डर चेकिंग, बेहतर समन्वय, बार्डर पर सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया। एएसपी एपी कोंडे ने बताया कि अपराध कर एक दूसरे प्रदेश में जाकर छिपने वाले अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। आपराधिक वारदातों में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ के लिए बाॅर्डर के थानों की पुलिस संयुक्त रूप से कार्यवाही करेंगी। एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने बताया कि विस चुनाव के दौरान यूपी और उत्तराखण्ड में डबल वोटिंग करने वालों की टैªकिंग की जाएगी। ऐसे मामलों में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जरूरी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक व्हा्टसएप ग्रुप भी बनाया जाएगा जिसमें काशीपुर बाजपुर, जसपुर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ठाकुरद्वारा ;मुरादाबादद्ध और स्वार ;रामपुरद्ध क्षेत्र के अधिकारियों को भी जोड़ा जाएगा। उत्तराखंड की सीमा से मुरादाबाद का थाना ठाकुरद्वारा, भगतपुर, बिजनौर जनपद का भाना रेहड़ व अफजलगढ़ क्षेत्र लगता है। अपराधी अक्सर वारदात को अंजाम देने के बाद एक-दूसरे राज्य की सीमा में घुस सकते हैं। इसके लिए उन्होंने दोनों राज्यों के अपराधियों की सूची साझा की गई। बैठक में काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी, जसपुर के एमएसआई धीरेन्द्र पंत, कुंडा एसओ अरविंद चैधरी, आईटीआई से एसआई राकेश कठायत के अलावा स्वार, ठाकुरद्वारा के सीओ और एसडीएम आदि मौजूद थे।