कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में वायुसेना के चकेरी एयरपोर्ट पर एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक लैंडिंग के समय कोस्टगार्ड के एक विमान का बाईं तरफ का इंजन फेल हो गया। स्पीड तेज होने की वजह से वह असंतुलित हो गया और रनवे छोड़कर भागने लगा। कुछ दूर आगे जाकर वह हवाई अड्डे के एक निर्माण से टकराकर रुक गया और इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं हैं। विमान की लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक यह विमान चेन्नई से कानपुर आ रहा था। लैंडिंग के वक्त कोस्टगार्ड विमान का बाया इंजन रनवे पर उतरते समय बंद हो गया जिसकी वजह से विमान रनवे पर असंतुलित होकर एक तरफ मुड़ गया। यह लैंडिंग के बाद हवाईअड्डे के एक ढांचे से टकरा कर विमान रुक गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।