रूसी रॉकेट अटैक में सात साल की बच्ची समेत छह लोगों की मौत

Spread the love

कीव । रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के पूर्वी इलाके में बड़ा हमला किया है। यहां सूमी में रॉकेट से हमला किया गया है. इसमें यूक्रेन के 6 लोगों की मौत हो गई है। सूमी में हुए धमाके में एक 7 साल की बच्ची की भी जान गई है। रविवार को यूक्रेन के गवर्नर दिमित्री जिवित्स्की ने बताया कि रूसी गोलाबारी जारी है। इस हमले में एक 7 साल की बच्ची समेत 6 लोग मारे गए हैं। यूएन की ओर से दावा किया है कि रूसी हमले में अब तक 64 लोगों की जान जा चुकी है।  बता दें कि इससे पहले रूस ने रविवार को ही खारकीव में बड़ा हमला कर गैस पाइपलाइन को ध्वस्त कर दिया। गैस पाइपलाइन में से जहरीली गैस निकलने की वजह से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी। लिहाजा सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया कि लोग अपने घरों की खिड़कियां बंद कर लें। नाक पर गीला कपड़ा रखें. यह काफी खतरनाक हो सकता है।रूसी हमलों को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी से मदद की अपील की थी कि हमें गोला-बारूद मुहैया कराएं, क्योंकि हम देश नहीं छोड़ेंगे। यूक्रेन में हालात अब काफी भयावह हो गए हैं, क्योंकि रूस ने कह दिया है कि यूक्रेन बातचीत को तैयार नहीं है, ऐसे में वह अब चौतरफा हमला ही एकमात्र विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello