अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
रामगंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे आधा दर्जन गांव के चारों तरफ रामगंगा नदी के पानी ने रुको कर दिया है जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है I
क्षेत्र केगांव रायपुर भूड , मंडय्यों , बालापुर, मलकपुर सेमली, चावड, गंगाधर पुर, आदि गांव के चारों ओर रामगंगा नदी का पानी बढ़ रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है I हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि पानी स्थिरता में चल रहा है बताया जा रहा है कि रामगंगा नदी में बीती रात पानी छोड़ा गया था | श्री राम नगर नदी के पानी ने ग्रामीण क्षेत्र की ओर रुख कर दिया है। अगर बारिश ने रुकती तब यह गांव खतरे में आ जाते | रुकने के कारण ग्रामीणों में अब इतना भी नहीं सता रहा है । प्रशासन लगातार नजर रखे हैं ।फिर भी ग्रामीणों को सावधान और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं |