० भद्राकाल के चलते 12 को राखी मनाएंगी शहर की बहनें
रायपुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर रक्षाबंधन का त्योहार जो भाई बहन के स्नेहिल संबंधों का प्रतीक है उसे मनाने की तैयारी राजधानी सहित पूरे प्रदेश भर में जोरशोर से चल रही है। रायपुर में रक्षाबंधन के लिए रंग बिरंगी राखियों की बिक्री के लिए बाजार तैयार हो गये हैं। प्रतिदिन सुबह से लेकर रात तक बहनें अपने भाईयों की कलाई पर आकर्षक राखी बांधने के लिए दुकानों में रक्षासूत्र खरीदते हुए नजर आ रहे हैं। अनेक संगठनों के अनुरोध पर इस वर्ष चाइना राखी का बहिष्कार भी शहर की बहनों द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष 11 अगस्त को विधिवत पूर्णिमा होने के बाद भी 10.38 से रात 8.52 तक पंडितों के अनुसार भद्राकाल होने के कारण उक्त अवधि में रक्षा पर्व मनाया जाना अहितकारी बताया गया है। 12 अगस्त को संभवत: शहर की बहनों द्वारा अपने भाईयों की कलाई पर दिन भर राखी बांधने का कार्यक्रम चलता रहेगा। कुछ लोगों से मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को भी सुबह 6 बजे से 10.30 के मध्य भद्राकाल नहीं होने के कारण भाईयों के हाथों पर राखी बांधने की तैयारी बहनें कर रही हैं।