पत्नि पर था किसी ओर से प्रैम-प्रसंगा का संदेह, वीडीयो मे लगाये पत्नि पर प्रताडित करने के आरोप
पत्नि के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी मे पुलिस
भोपाल। राजधानी मे पत्नी का किसी अन्य के साथ प्रैम प्रंसग के सदेहं को लेकर पति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। वहीं आत्महत्या से पहले मृतक युवक ने मोबाईल से अपना एक वीडीयो बनाया जिसमे उसने कहा कि उसकी बीवी ने उसे बहुत परेशान कर दिया है। यूवक ने यह वीडीयो अपने परिवार वालो को भेजा, इसके बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्हे रेल्वे पटरी पर उसका शव नजर आया। परिजनो का आरोप है, कि घटना से दो दिन पहले पत्नी ने गुंडे भिजवाकर उनके घर पर पथराव कराने के साथ ही मारपीट की थी। हबीबगंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंपापुर बस्ती में रहने वाला राकेश जाटव पुत्र गंगाराम जाटव प्राइवेट काम करता था। शुक्रवार सुबह वो पत्नी के साथ घर से बाहर गया था, बाद मे दोपहर को वो पत्नी को घर जाने का कहकर निकल गया। इसके बाद शाम करीब 4 बजे उसने दानापानी रोड के पास रेलवे ट्रैक पर कटकर जान दे दी। पुलिस ने आगे बताया कि राकेश की गुमशुदगी कायम हुई थी। शुरुआती जॉच मे सामने आया था कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। राकेश को सदेंह था कि उसके नजदीकी दोस्त नवीन के साथ उसकी पत्नी के संबंध है। हालांकि उसके दोस्त और पत्नी उनके बीच किसी भी तरह के रिश्ते से इंकार कर दिया था। वहीं आत्महत्या से पहले बनाये गये वीडीयो मे राकेश ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से सुसाइड करने जा रहा हूं। मेरी बीवी ने मुझे बहुत परेशान कर दिया है। मुझे न छोड़ने को तैयार है, न मुझे बंद करवाने को, न मुझे रहने दे रही है। गलती से मुझे कुछ होता है, तो बीवी को बंद कर लेना। चार दिन से टीटी नगर थाने में मेरा केस चल रहा है। टीआई को सब पता है। वही मृतक के परिवार वालो का आरोप है, कि दो दिन पहले राकेश की पत्नी ने नवीन, सोनू और लाला नाम के लड़कों को उनके घर भेजा था, उन युवको ने उनके घर पर पथराव करने के साथ ही राकेश के पिता के साथ भी मारपीट भी की थी। वहीं उनका यह भी आरोप है, कि उन्होने इसकी शिकायत की थी, लेकिन टीटी नगर पुलिस ने तीनों लड़कों को बिना कार्रवाई किए ही छोड़ दिया। अधिकारियो का कहना है कि मृतक के मोबाईल को जप्त कर लिया गया है, वही उसके बनाये गये वीडीयो ओर परिवार वालो के ब्यानो के आधार पर आगे की जॉच की जा रही है, ओर जॉच के आधार पर मृतक को प्रताडित करने वालो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जायेगा।