ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )
नगर में सक्रिय चोरो ने बिना किसी खौफ के फिर से मोबाइल की दुकान में घुसकर बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला।बदमाशों ने इस बार नगर के तहसील के पास सरकारी अस्पताल रोड पर स्थित मोबाइल शॉप से नकटी सहित 16 लाख रुपए के मोबाइल चोरी कर घटना को अंजाम दिया ।
उत्तराखंड के थाना जसपुर के मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र आबिद हुसैन ठाकुरद्वारा बस स्टैंड सरकारी अस्पताल रोड पर नए मोबाइल उनका सामान बेचने का काम करता है I बुधवार की रात 9:00 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया I
गुरुवार सुबह जब उसने अपनी दुकान खोल कर देखा तो दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था गल्ले में रखी एक लाख 27 हजार रुपए की नकदी 14 लाख 500 के विभिन्न कंपनियों के नए मोबाइल गायब थे । दुकान में चोरों ने कोमल लगाकर घटना को अंजाम दिया । यह देख दुकान स्वामी के होश उड़ गए । मौके पर आसपास के दुकानदारों की भीड़ जुट गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । पुलिस ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की ।