काशीपुर। चैती मेला देखने आई महिला चार वर्षीय बच्ची के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पति ने सब जगह तलाश करने के बाद 15 दिन बाद पुलिस को तहरीर देकर खोजबीन की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नगरिया सादात, तहसील मीरगंज, यूपी निवासी महावीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 6 अप्रैल को वह अपनी पत्नी 25 वर्षीय शिवानी शर्मा और पुत्री 4 वर्षीय पीहू को चैती मेला देखने के लिए काशीपुर में केशवपुरम निवासी उसके बहनोई के यहां छोड़कर गया था। 14 अप्रैल को घर नगरिया सादात जाने के लिए बहनोई द्वारा मां-बेटी को बस में बैठाने की बात कही जा रही है लेकिन मां-बेटी अभी तक घर नहीं पहुंची हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मां-बेटी की तलाश शुरू कर दी है।