Aaj Ki Kiran

मारपीट में दो पक्षों के दस लोगों पर मुकदमा दर्ज

Spread the love


काशीपुर। कुंडेश्वरी पुलिस ने एस्कार्ट फार्म में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एस्कार्ट फार्म बहला कालोनी निवासी खिलेन्दर सिंह पुत्र दनी राम ने कुंडेश्वरी पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके जानवर खाली प्लाट में चर रहे थे। जिन्हें मेवालाल ने खोल कर छोड़ दिया। जब उसकी पत्नी ममता पूछने गई तो मेवालाल, उसके बेटे और भाई टिंकू ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसकी पत्नी के कान
के कुंडल भी खींच लिए। पुलिस ने तहरीर के आधसर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। उधर, कुंडेश्वरी क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी रम्भा देवी पत्नी मेवाराम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके पड़ोसी खिलेन्द्र सिंह अपने जानवरों को खेत में लगी फसल में छोड़ देते हैं, जिससे बहुत नुकसान हो रहा है। 30 मई की शाम करीब 7 बजे खिलेंद्र ने उसके खेत में कटिया छोड़ दी। मना करने पर खिलेंद्र सिंह, टिंकू, मुकेश, नरेश, विजय, हरविंदर सिंह व खिलेन्द्र की पत्नी ममता ने उसके पति मेवालाल व उसके पुत्र मोहित के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। खिलेंद्र ने धारदार हथियार से उसके पति के सिर पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। जिससे उसके पति के सिर में गंभीर चोटें आई। उसका पुत्र भी मारपीट में घायल हो गया। बचाने के लिए आए मेवा लाल के भाई नंदलाल को भी चोटें आई। आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी खिलेंद्र व उसके साथियों ने मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान आरोपियों ने उसका मोबाइल
तथा 20 हजार रुपये छीन लिये। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *