हरिद्वार। कनखल पुलिस ने महिला के कान के कुण्डल झपट कर फरार होने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने झपटे गये दो सोने के कुण्डल बरामद कर लिये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको शनिवार को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कनखल प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि 16 नवम्बर को महिला श्रीमती अनीता पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम जगजीतपुर थाना कनखल से अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों ने कानों पर झपट्टा मारकर कानों से दो सोने के कुंडल झपट कर फरार हो गये थे। पीडिता ने कनखल थाने में तहररीर देकर अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। मामले की विवेचना जगजीतपुर चैकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार को सौपी गयी। विवेचक द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस झपट मार करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान बीती शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्धों को जमालपुर तिराहे से दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने महिला से झपटे गये दो सोने के कुण्डल सहित वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है। जिनको पुलिस पकड़ कर कनखल थाने लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सचिन कश्यप पुत्र ओमपाल पल्लवपुरम फेस-1 थाना पल्लवपुरम मेरठ यूपी, अजय कुमार पुत्र महेंद्र सिंह मुखिया गली थाना कोतवाली नगर हरिद्वार और शिवम सोनी पुत्र अशोक सोनी निवासी मकान नंबर 226 राम नगर गली नंबर 2 थाना कंकरखेड़ा मेरठ यूपी बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कर लिया। जिनको पुलिस ने आज मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।