महिला पंजाबी महासभा ने बच्चों को बांटे स्वेटर
काशीपुर। कड़कड़ाती सर्दी से निम्न वर्ग के लोगों को कुछ राहत दिलाने के उद्देश्य से महिला पंजाबी महासभा द्वारा कचहरी रोड स्थित राजकीय रघुनाथ राय शर्मा गंज प्राथमिक विद्यालय में गरीब बच्चों को स्वेटर बांटे गए। इस दौरान श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती जोगिंदर चांदी, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती नीलम छाबड़ा, श्रीमती सोना सेठी, श्रीमती मधु शर्मा, श्रीमती दीप्ति चुग, श्रीमती राधा माटा, श्रीमती कीर्ति खरबंदा, श्रीमती मंजू गुजराल, श्रीमती सुनीता छाबड़ा, श्रीमती रजनी सेठी, श्रीमती अंकित दुआ आदि सदस्य मौजूद थे।